आजमगढ़: आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली युवती गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह 25 वर्षीय युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली युवती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया ग्राम निवासी 25 वर्षीय बजरंगी यादव ने शनिवार की रात घर के पास स्थित अमरूद की बाग में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के माध्यम से जानकारी मिली की मृतक बजरंगी पड़ोस में रहने वाली एक युवती द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाने को मजबूर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मृतक द्वारा आरोपित की गई युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपित युवती फातिमा पुत्री नसीम अहमद को अईनिया गांव स्थित उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि मृतक बजरंगी दो भाइयों में बड़ा था और तीन माह पूर्व उसकी शादी हुई थी। गिरफ्तार की गई युवती मृतक को उसकी शादी के बाद से ही परेशान कर रही थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)