आजमगढ़: तीन मंजिले भवन की छत पर लगी आग, हजारों की क्षति
By -Youth India Times
Monday, November 08, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर के मातबरगंज मोहल्ले में सोमवार की दोपहर तीन मंजिले भवन की छत पर लगी आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में हजारों कीमत के फर्नीचर आदि जलकर खाक हो गए। मातबरगंज मोहल्ले में शंकर जी तिराहे पर स्थित अशोक जायसवाल के तीन मंजिलें भवन की छत पर बने टीन शेड में फर्नीचर आदि रखे गए थे। सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से वहां आग लग गई। छत से उठ रहे धूएं की ओर पड़ोसियों का ध्यान गया और इसकी जानकारी भवन स्वामी को दी गई। आग के चलते सीढ़ी का रास्ता अवरुद्ध हो जाने के कारण पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग बुझाई जा सकी। इस घटना में हजारों की क्षति बताई गई है।