दुराचार का आरोपी क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बर्खास्त
By -Youth India Times
Thursday, November 25, 2021
0
होटल में युवती से रेप का लगा था आरोप वाराणसी। वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने होटल में शादी का झांसा देकर मथुरा की युवती से दुराचार करने वाले दरोगा अमित कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। अमित कुमार वाराणसी में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर था। छह माह पहले ही विभागीय जांच के आधार पर ही डिमोशन कर दिया गया था। मेरठ के पल्लवपुरम का अमित कुमार 2020 में वाराणसी में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर था। मथुरा के कोसीकला थाना की एक युवती ने 8 जनवरी 2020 को महिला थाने में अमित पर शादी का झांसा देकर रेप करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। अमित उस पर समझौता करने का दबाव बनाता है और बात न मानने पर उसकी हत्या की धमकी देता है। इसे लेकर तत्कालीन एसएसपी के आदेशा से कैंट थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। नाराज अमित कुमार एसएसपी कैंप कार्यालय में पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाह की धमकी दी थी