आजमगढ़ : पट्टीदारों ने चाकू मारकर की छात्रा की हत्या

Youth India Times
By -
0

फसल को नुकसान पहुंचाने पर हुए विवाद के बाद घटी घटना
आज़मगढ़। बुधवार की सुबह 21 वर्षीय एक छात्रा की पट्टीदारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पवई थाना क्षेत्र के गोखवल गांव में सुबह 7 बजे हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पवई थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीन पुर निवासी साधना बीए थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह अपने ननिहाल गोखवल गांव में रहती थी। बताया जाता है कि साधना के नाना कमला प्रसाद के चचेरे भाई के परिवार से आए दिन फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर विवाद होता रहता है। बुधवार की सुबह भी मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचाने के आरोप में विवाद शुरू हो गया। साधना ने पड़ोस में रहने वाले पट्टीदारों पर आरोप लगाया कि यह फसल उन्होंने ही खराब की है। इस बीच पड़ोसी दो लड़के तैश में आकर साधना को चाकू मार दिए। खून से लथपथ साधना मौके पर ही गिर पड़ी। जब तक परिजन उसे पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते उसकी सांसें थम गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)