रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह गैंगस्टर एवं गोवध अधिनियम में वांछित आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। जीयनपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी ने रविवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बरडीहा मोड़ पर मौजूद युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया राशिद पुत्र रईस क्षेत्र के अतरकच्छा गांव का निवासी बताया गया है। पकड़ा गया राशिद गोवध व गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था।