समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर किया गया स्वागत
By -Youth India Times
Sunday, November 14, 20211 minute read
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत होने के बाद जनपद के रतसड़ निवासी आसिफ अली के रविवार को जिला कार्यालय पर प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आसिफ अली को लगातार दूसरी बार पार्टी द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। युवाओं की भारी संख्या में उपस्थिति भी इस बात का संकेत कर रही थी। अपने स्वागत से अभिभूत आसिफ अली ने कहा कि सतीश चंद्र कालेज में पढ़ाई के दौरान ही वह पार्टी से जुड़े तथा उस समय से आज तक जो सम्मान पार्टी ने मुझे दिया उसका मै शुक्रगुजार हूं। इस अवसर पर राजन कनौजिया, हीरालाल वर्मा, रामजी गुप्ता, जलालुद्दीन जे. डी, रविन्द्र नाथ यादव, अजय यादव, रमेश यादव, अनिल खरवार, विजय शंकर यादव, हरेन्द्र गोड, राणा ओझा, अजीत यादव, रूमान खां, सैफ काजीपुरा, तौसीफ, अलसेराज, अशरफ, मनीष चौरसिया, नौशाद, डेनिश, जय बाबू, विजय, अमीर, शाहिद, जुगनू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, संचालन जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने किया।