जंगल में युवती के साथ दरिदंगी, बनाया अश्लील वीडियो
By -Youth India Times
Sunday, November 14, 20212 minute read
0
विरोध पर वीडियो किया वायरल, आठ पर मुकदमा दर्ज मुरादाबाद। मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में घर से चूड़ी लेने निकली युवती को बहाने से जंगल में ले जाकर आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दी। युवती की शिकायत पर मूंढापांडे पुलिस ने छह नामजद समेत आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मूंढापांडे के गांव निवासी युवती ने बीते दिन एसएसपी के समक्ष पेश होकर गैंगरेप की शिकायत की थी। युवती ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व वह मूंढापांडे बाजार में चूड़ी खरीदने गई थी। रास्ते में गांव मिलक गोविंदपुर निवासी जावेद मिल गया। पीड़िता के अनुसार घर पहुंचाने के बहाने आरोपी ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और मूंढापांडे से मुरादाबाद की ओर ले गया। इसके बाद आरोपी ने हाईवे से बाइक नीचे जंगल की ओर मोड़ दी। जंगल में पहले से ही आसिम, इर्तजा, कादिर, इंतजार, रहमान और दो अन्य अज्ञात युवक पहले से मौजूद थे। पीड़िता के अनुसार जंगल में सभी आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आसिम ने मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना लिया था। बाद में वीडियो वायरल करने और इकलौते भाई को जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने उसे वहां से भगा दिया। आरोपियों की धमकी से डरी पीड़िता परिवार वालों को आपबीती तक नहीं बता सकी। पीड़िता का आरोप है कि एक नवंबर को आरोपी जावेद और आसिम ने उसे फिर से बुलाया। युवती ने मना किया तो आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता के परिजनों को घटना का पता चला और एसएसपी से शिकायत कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। एसएचओ मझोला संजय कुमार पांचाल ने बताया कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर आरोपी जावेद, आसिम, इर्तजा, कादिर, इंतजार, रहमान और दो अज्ञात के खिलाफ गैंग रेप, जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।