रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अगया बाजार में बुधवार की शाम अंडा विक्रेता को दी गई धमकी के बाद मनबढ़ों ने आजिविका की साधन रही उसकी गुमटी को आग के हवाले कर दिया। अतरौलिया क्षेत्र के सेल्हरापट्टी गांव निवासी योगेंद्र पुत्र संतराम स्थानीय अगया बाजार में गुमटी रखकर अंडा बेचता है। जीविकोपार्जन हेतु योगेंद्र और उसकी पत्नी गायत्री दोनों मिलकर अंडा बेचने का कार्य करते थे। बीती रात योगेंद्र से उसकी दुकान पर आए क्षेत्र के मनबढ़ किस्म के व्यक्तियों से विवाद हो गया। उस दौरान मनबढ़ युवक गुमटी जला देने की धमकी देते हुए चले गए। रोज की भांति योगेंद्र देर शाम दुकान बंद कर पत्नी के साथ घर चले गए। रात में आग की लपटों से घिरी गुमटी देखकर हैरान दंपती शोर मचाते हुए भागकर मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने गुमटी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। घटना की सूचना तत्काल पीड़ित द्वारा डायल 112 नंबर को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान की मध्यस्थता से द्वारा दोनों पक्षों में सुलह-समझौते का प्रयास जारी है।