आजमगढ़: मुम्बई भागने की फिराक में प्रेमी युगल धराये

Youth India Times
By -
0

जान देने की जिद पर अड़े प्रेमी युगल में थाने में कराई गई शादी
रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। एक साथ जीवन जीने की कसम खाये प्रेमी युगल मुम्बई भागने की फिराक में थे कि पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद भी प्रेमी युगल द्वारा शादी करने के लिए जान देने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को सूचना देकर पुलिस चौकी पर बुलाया गया और दोनों परिवारीजनों की रजामंदी के बाद दोनों का पुलिस चौकी में ही विवाह करा दिया गया।
बताते चलें कि जीयनुपर के मीरा का पूरा मोचीपर निवासी प्रेमी राजेश चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी व प्रेमिका निशा पुत्री ओमप्रकाश कन्नौजिया एक दूसरे के साथ जीवन बीताने की कसम खाये आज घर छोड़कर साथ में मुम्बई भागने की फिराक में थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को पुलिस चौकी पर बुलाया गया। जिद पर अड़े प्रेमी युगल का पुलिस चौकी में ही विवाह कराया गया। इस मौके पर प्रमोद सिंह, श्याम प्रकाश पांडे, नरसिंह चौधरी, नगद नारायण, श्याम जी, अमरदीप, टेकनपुर प्रधान कृष्णा पटेल, मुकेश निषाद, राजेश कनौजिया, सर्वजीत आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)