आजमगढ़: भीषण सड़क हादसे में दो मरे, चार घायल

Youth India Times
By -
0

वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से जा रहे थे सुल्तानपुर
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हाइड्रा क्रेन से टकराने के बाद हुआ हादसा
आजमगढ़। कंधरापुर थाना अंतर्गत दुल्हपार (किशुनदासपुर) गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार की शाम सात बजे हाइड्रा क्रेन व कार की टक्कर में दो की मौत हो गई। वहीं कार सवार चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मुबारपुर थाना क्षेत्र के पूरारानी मुहल्ला निवासी 50 वर्षीय रमेश जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सुल्तानपुर जा रहे थे। कार में उनके साथ चालक श्रीराम के अलावा 40 वर्षीय विजय जायसवाल पुत्र अशोक, 16 वर्षीय वैभव पुत्र विजय, 6 वर्षीय मून पुत्र अजय निवासी कटरा थाना मुबारकपुर व आशीष दूबे पुत्र शिव प्रसाद निवासी लालचौक मुबारकपुर सवार थे। सठियांव से कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ी थी। अभी कार कंधरापुर थाना अंतर्गत दुल्हपार गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही हाइड्रा क्रेन से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में रमेश व चालक श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय रास्ते से गुजर रहे डॉ. मनीष त्रिपाठी की नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी तो वे अपनी कार रोक कर मौके पर उतरे और सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायलों को कार से बाहर निकाल कर मौके पर रमेश व श्रीराम का इलाज भी करने का प्रयास किया। कुछ ही देर में कंधरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना मुबाकरपुर कस्बा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)