आजमगढ़: बाराबंकी में जीआरपी जवान की ट्रेन से कटकर मौत

Youth India Times
By -
1 minute read
0

जिले के पवई थाना क्षेत्र का निवासी था मृतक
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बाराबंकी जिले के बुढ़ावल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से 37 वर्षीय रेलवे पुलिस में तैनात आरक्षी की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊ परासिन गांव स्थित मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मृतक के परिजन बाराबंकी जनपद के लिए रवाना हो गए।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊ परासिन ग्राम निवासी 37 वर्षीय शिशिर कुमार सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह राजकीय रेलवे पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी नियुक्ति बाराबंकी जिले के बुढ़ावल रेलवे स्टेशन पर थी। बताते हैं कि शुक्रवार की रात 11 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची अवध एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में संदिग्धों की चेकिंग के बाद आरक्षी से शिशिर सिंह चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतर रहे थे। उसी दौरान पावदान में पैर फंस जाने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार की रात ही मृतक के परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। घटना की जानकारी के बाद मृतक की मां निशा देवी एवं पत्नी ऋचा सिंह का रो रोकर बुरा हाल है। मृत जवान का एक पुत्र बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)