आजमगढ़: पुलिस को चकमा देकर सपा विधायक दुर्गा यादव व नफीस अहमद ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का किया सांकेतिक उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

विधायक नफीस अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पूर्वांचल एक्प्रेसवे की नींव रखी, भाजपा सरकार ने बदला नाम


आजमगढ़। पुलिस को चकमा देकर आज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अपनी साइकिल दौड़ाते हुए उसका सांकेतिक लोकार्पण कर दिया। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूर्वांचल एक्प्रेसवे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प वर्षा कर एक्प्रेसवे का सांकेतिक उद्घाटन किया गया। शहर से सटे सियरहा के पास सुबह आठ बजे पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा यादव, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने कंधे पर साइकिल लेकर एक्सप्रेस वे पर चढ़ गए। इसके बाद कुछ दूर साइकिल चलाते हुए इसका सांकेतिक लोकार्पण कर दिया। इस दौरान दुर्गा यादव ने कहा कि भाजपा के झूठ का घड़ा फूट चुका है। समाजवादी पूर्वांचल एक्प्रेसवे के उद्घाटन के बहाने जिस तरह से 16 नवंबर वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिली, वह इस दम्भी सरकार के अहंकार को दिखाता है। नफीस अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पूर्वांचल एक्प्रेसवे की नींव रखी, जिसे भाजपा सरकार ने नाम बदलकर पूर्वांचल एक्प्रेसवे कर दिया। 17 नवंबर को अखिलेश यादव के आगमन पर सभी समाजवादी एकजुट होकर अहंकारी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)