आजमगढ़: फरिहा में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का हुआ शुभारंभ
By -Youth India Times
Monday, November 01, 2021
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार में सरायमीर रोड पर संयुक्त क्षेत्रीय काशी गोमती बैंक के पास कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया किया गया। शुभारंभ के इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने फिता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि हमारी पार्टी गरीबों मजलूमों के हक लिए लड़ने वाली पार्टी है। एनआरसी के विरोध में खड़ी महिलाओं पर जब पुलिस रबड़ की गोलियां चला रही थी उस समय हमारी पार्टी के कार्यकर्ता कन्धे से कन्धा मिलाकर उन महिलाओं का साथ दिया। मीडिया द्वारा फरिहा कार्यालय के बारे मे पूछने पर उन्होंने कहा कि फरिहा का यह कांग्रेस पार्टी का कार्यकाल तीनों विधानसभा के बार्डर पर है। जिसके बन जाने से पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा बैठक कर रणनीति तैयार कर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दसों विधानसभाओं में यदि हमारी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ती है तो आजमगढ़ जिले के सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी यदि जनता जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रत्याशी का चुनाव करती है तो। इस मौके पर मुख्य अतिथि के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के मैनारटी अध्यक्ष शहनावाज, जनरल सेक्रेटरी रहमतुल्ला खान (मुम्बई) तथा पार्टी के कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता शमशाद शेख, अबूबकर खान (वर्तमान प्रधान) फरिहा, मोहम्मद अनिश खान, एहिया खान, एहसान खान, मोहम्मद शैफ सहित क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित थे।