चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप, हाईवे पर फेंका

Youth India Times
By -
0

दारोगा भर्ती परीक्षा देकर लौट रही थी युवती, एक नामजद सहित दो के खिलाफ मुकदमा
मथुरा। मथुरा में एक युवती के साथ दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर आगरा से लौट रही युवती से चलती कार में गैंगरेप किया गया। उसे लहूलुहान हालत में कोसी बाईपास पर फेंककर बदमाश फरार हो गए। युवती ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोसीकलां की एक पॉश कॉलोनी निवासी युवती मंगलवार सुबह आगरा में दरोगा भर्ती परीक्षा देने गई थी। परीक्षा शाम चार बजे से 6 बजे तक चली। लौटते समय युवती के साथ परीक्षा दे रहे पलवल हरियाणा निवासी तेजवीर ने उसे कोसीकलां छोड़ने की बात कहते हुए अपने साथ कार में बिठा लिया। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था और तेजवीर बैठा था। कुछ दूर चलने पर उसका एक साथी कार में सवार हो गया। रास्ते में चलती कार में ही तेजवीर और उसके साथी ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। देर रात उसे कोसी बाईपास पर फेंककर दोनों फरार हो गए। लहूलुहान युवती को पड़ा देख राहगीर जुटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया और युवती की तहरीर पर तेजवीर और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि युवती और उसके घरवालों की शिकायत पर एक नामजद व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती के 164 में बयान कराकर उसका मेडिकल कराया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। चलती कार में हाईवे पर युवती से गैंगरेप होता रहा लेकिन आगरा से लेकर कोसी बाईपास तक पुलिस की इस पर नजर नहीं पड़ी। हाईवे पर ही करीब एक दर्जन पुलिस चौकियां और कानवाई व डायल 112 की दर्जनों गाड़ियां घूमती रहती हैं। पीड़िता का कहना है कि ड्राइवर ने भी रेप की कोशिश की लेकिन उसकी लहूलुहान हालत एवं उसकी गुहार पर छोड़ दिया। गैंगरेप की शिकार युवती के पिता की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। पिता की तेरहवीं भी नहीं हुई है। परिजनों और ग्रामीणों में घटना से आक्रोश है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)