आजमगढ़: भूमि विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो घायल
By -Youth India Times
Thursday, November 25, 2021
0
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस आजमगढ। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में दो लोग घायल हो गये, जिसमें एक युवक की हालत खराब होने पर उसे जिला चिकितसालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव निवासी रामराज यादव और सुखई यादव के बीच काफी दिनों भूमि विवाद है। इसी भूमि विवाद को लेकर 01 नवम्बर को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांति भंग में पाबंद कर दिया। इसी मामले को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। इस मारपीट में अंगद नामक युवक का सर फट गया, जबकि उसी बहन शर्मीला भी घायल हो गयी। इसी मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों की जांच करायी गयी। इसमें एक युवक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। दोनोंपक्षों में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस मारपीट में जो भी लोग शामिल रहे है उनकी धनराशि को जप्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, यही नहीं इनके अपराधिक इतिहास को देखते हुए गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की जायेगी।