त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। एक तरफ जहां लोग दीप पर्व दीपावली को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए घरों की साफ-सफाई में जुटे हैं। वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बर्जला गांगेपुर गांव में बुधवार की सुबह त्यौहार की खशियां मातम में तब्दील हो गईं। कारण कि गांव के होनहार युवक की लाश घर से लगभग 800 मीटर दूर स्थित बगीचे में पेड़ से लटकती पाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जीयनपुर क्षेत्र के बर्जला गांगेपुर ग्राम निवासी 42 वर्षीय संतविजय राय पुत्र परमानंद राय मंगलवार की रात परिजनों के साथ भोजन करके सोए। बुधवार को तड़के करीब पांच बजे वह उठे और दैनिक क्रिया के लिए अपने खेत की ओर निकल गए। काफी देर जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनका इंतजार करने लगे। इसी बीच गांव के कुछ लोग आबादी से लगभग 800 मीटर दूर स्थित बगीचे की ओर गए, जहां पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रही संतविजय की लाश देख सभी दंग रह गए। घटना की सूचना पाते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया, इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। इस घटना से गांव के लोग भी हैरान हैं।