रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निजामाबाद अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि फरिहा रेलवे क्रासिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। मुखबिर की सूचना अपने हमराहियों के साथ पहंुचे थाना प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त ने अपना नाम नाम सुदर्शन पाण्डेय पुत्र स्व0 रामानन्द पाण्डेय निवासी माखनपट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़, उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।