सपा के गढ़ में सीएम योगी का अखिलेश पर हमला

Youth India Times
By -
0

ट्वीटर पर सीमित रहने वालों को ट्वीटर ही देगा वोट
इटावा। भाई दूज के दिन इटावा पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। कोरोना काल की याद दिलाते हुए सीएम योगी ने इटावा की जनता से कहा, याद करिए कोरोना के दौरान भी मैं आपके जिले में दो-दो बार आया। व्यवस्था देखने के लिए दोनों विधायक, सांसद के साथ जिला प्रशासन, हेल्थ वर्कर और कोरोना वॉरियर्स ने मिलकर लोगों की मदद की। उस दौरान दूसरे दलों के लोग होम आईसोलेशन में थे। सपा के गढ़ कहे जाने वाले इटावा में सीएम योगी अखिलेश पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, जो लोग संकट की घड़ी में घर के अंदर दुबक कर बैठ जाएं तो चुनाव में भी उनको घर में ही रहने की आवश्यकता है, उनको घर में ही दुबका देना। सीएम योगी ने कहा, जो संकट में आपके साथ खड़ा नहीं हो सकता है, आपके दुख में सहभागी नहीं हो सकता, वक्त आने पर उसी प्रकार जवाब देने की आवश्यकता है।
सीएम योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग ट्वीटर पर सीमित थे, उनसे कहना बबुआ ट्वीटर ही वोट भी दे देगा। सीएम योगी ने इसके बाद माफिया और अपराधियों को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा, अभी माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है इसके बाद उनके सरपरस्तों का नंबर आएगा। बिना किसी का नाम लिए सीएम ने आगाह किया कि जिन्हें जेल में डाला जा रहा है उनसे हाथ मिलाने वालों की सरकार आई तो प्रदेश का क्या होगा? ऐसे लोगों के मंसूबों को समझना जरूरी है। पिछली सरकारें बेईमानी, भ्रष्टाचार करती रहीं। पहले पैसा कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवाल बनाने में जाता था, अब गरीबों के काम आ रहा है। यह बातें मुख्यमंत्री ने शनिवार को इटावा और औरैया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। बता दें कि इटावा मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का गढ़ माना जाता है।
मुलायम के गढ़ इटावा में मुख्यमंत्री कहा पहले की सरकार में एक ही परिवार के बारे में सोचा जाता था, लेकिन हमारी सरकार में प्रदेश की 25 करोड़ की जनता के बारे में सोचकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को 100 करोड़ मुफ्त टीका लगवाकर इतिहास रचा है। सीएम ने लोगों से कोरोना के टीके के बारे में पूछा तो बड़ी संख्या में लोगों ने टीका लगवाने की हाथ उठाकर हामी भरी। इस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि इटावा की धरती पर जन्म लेने वाले कुछ लोग टीके का विरोध कर रहे थे। इसके बाद भी आप लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में टीके लगवाकर साबित कर दिया कि आप चुनाव में क्या करने वाले हैं। इटावा में आजादी के बाद बनी प्रदेश की पहली सेंट्रल जेल का उद्घाटन करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने 454 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 13 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं, औरैया में 208 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कॉलेज समेत 109 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यहां ककोर स्थित तिरंगा स्टेडियम में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि पहले पेशेवर माफिया, गरीब, व्यापारी व बेटियों-बहनों का जीना हराम कर देते थे। इन्हें गले से लगाकर राजनीति की रोटियां सेकी जाती थीं, मगर अब प्रदेश की छवि बदल रही है। सीएम ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक दल के नेता ने एक वक्तव्य जारी किया जिसमें जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना की।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश जोड़ने वाले और जिन्ना देश को तोड़ने वाले थे। इनकी तुलना कभी नहीं हो सकती है। दंगा किया तो सात पीढ़ियां भुगतेंगीउन्होंने कहा कि पहले त्योहार आते ही दंगे शुरू हो जाते थे, आस्था पर कुठाराघात होता था। छोटे-बड़े व्यापारियों की कमाई लूटी जाती थी, लेकिन प्रदेश में साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। दंगा करने वालों को बता दिया गया कि दंगा किया तो सात पीढ़ियों को सजा भुगतने के लिए लिखकर छोड़ जाना। कांग्रेस, सपा, बसपा को शासन करने का अवसर मिला 2017 से पहले प्रदेश के चिकित्सालयों में लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तक नहीं थीं। 70 वर्षों में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने। भाजपा की सरकार पांच सालों में सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज देने जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)