छठ पूजा मनाने के लिए मायके जा रही थी, परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अठनारू गांव निवासी बालचंद यादव ने आरोप लगाया कि छठ पर मायके जाने के लिए निकली बहू लापता हो गई। वह बहू की तलाश कर रहा है। बहू के मायके पक्ष के लोग धमकी दे रहे हैं। बालचंद यादव ने बताया कि बहू घर से मायके लिए चली गई थी। वह मायके नहीं पहुंची। उसने गुमशुदगी की तहरीर दी है। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।