रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने रविवार को धोखाधड़ी के मामले में वांछित चार आरोपियों में एक को सरायमीर कस्बे के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर निवासी वसीक अहमद पुत्र मो० याकूब ने फर्जी तरीके से भूमि का बैनामा करा लेने का आरोप लगाते हुए सरायमीर कस्बा निवासी विवेक कुमार पुत्र दीपचंद, शेरवां ग्राम निवासी नसीम अहमद पुत्र मैनुद्दीन व उसकी पत्नी नजीरुन्निशां तथा निजामाबाद तहसील में बैनामा दस्तावेज लेखक लालचंद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को निजामाबाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी को सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित आरोपी विवेक कुमार सरायमीर कस्बे के सब्जी मंडी इलाके में मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी निजामाबाद क्षेत्र के सरायपोही गांव का निवासी बताया गया है।