रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम मातबरगंज स्थित बाईपास बंधे पर वाहन चेकिंग के दौरान गोरखपुर से चुराई गई बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एलवल पुलिसचौकी प्रभारी कमलकांत वर्मा रविवार को अपने सहयोगियों के साथ शहर कोतवाली के सामने स्थित बंधे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वाहन चेकिंग देख बाइक घुमा कर भाग रहे युवक को पुलिस ने घेरकर काबू में कर लिया। वाहन से संबंधित कागजात मांगने पर युवक ने असमर्थता जाहिर की। वाहन पर लगे नंबरप्लेट के माध्यम से की गई जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त बाइक गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने बाइक चालक शिवा भास्कर पुत्र सुनील बांसफोड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शहर के मातबरगंज बड़ादेव स्थित सफाईकर्मी कालोनी का निवासी बताया गया है।