आजमगढ़: शहर कोतवाली पहुंचे कप्तान, किया औचक निरीक्षण
By -Youth India Times
Saturday, November 06, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अपनी कार्यशैली से सदैव चर्चा में रहे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य शनिवार को शहर कोतवाली तथा उससे संबद्ध रोडवेज पुलिस चौकी औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक पहुंचे पुलिस अधीक्षक को सामने देख मातहतों के माथे पर बल पड़ गए। व्यवस्था संतोषजनक मिलने पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उनके जाने के बाद मातहतों ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य शनिवार को दिन में सर्वप्रथम पुलिस चौकी रोडवेज पहुंचे। उन्होंने वहां ड्यूटी रजिस्टर व चौकी परिसर तथा बैरक की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। चौकी रोडवेज में नियुक्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रोडवेज परिसर व आसपास यात्रियों की भीड़ के दृष्टिगत सतर्क ड्यूटी करने तथा चौकी परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात वह कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण करने वहां पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, पासपोर्ट रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, न्यायालय आर्डर बुक, टाप टेन लिस्ट आदि अभिलेखों की गहनता से जांच की। महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर में शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण प्रभारी निरीक्षक को महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले प्रार्थना पत्र को महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित किए जाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंने सीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर समय से एफआईआर लिखने व प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने, आईजीआरएस निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान मालखाने में लम्बित मालों का निस्तारण करने तथा एनसीआर जिसमें मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त है, रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराकर मुकदमे का निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने वहां उपस्थित उपनिरीक्षकों से शस्त्र खोलने व जोड़ने के तरीकों को जांचा-परखा। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर उपस्थित पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील होकर सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चौकिंग, एटीएम चौकिंग, रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।