महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए अधिकारी का वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0

उप्र पुलिस ने 12 दिन बाद किया गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग में अनु सचिव पद पर तैनात एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को खुद महिला ने बनाया था। महिला ने अनु सचिव इच्छाराम यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने 29 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने 12 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता अल्पसंख्यक विभाग में संविदा पर तैनात है। उसने इसी विभाग में अनु सचिव पद पर तैनात इच्छाराम यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी 2018 से उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। जब छेड़छाड़ की हद पार हो गई तो पीड़िता ने आरोपी का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि आरोपी अनु सचिव जबरन युवती को किस करता है। उसके बाद बार-बार उसके चेहरे, होठों और शरीर को हाथ लगा रहा है। युवती बार-बार उसका हाथ हटाती है और वह मुस्कुराकर बार-बार हाथ लगाता है। युवती ने आरोप लगाया है कि विरोध करने पर आरोपी उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी देता रहता है। पीड़िता ने हुसैनगंज थाने में केस दर्ज कराया है। एडीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग ने बताया कि 29 अक्टूबर को केस दर्ज किया गया था और आगे की विवेचना जारी है। महिला को दो-तीन बार बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। दोनों तरफ से जो भी साक्ष्य होंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को केस दर्ज होने के 12 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)