हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अफगां गांव में मंगलवार की दोपहर ट्रक से गिट्टी उतारते समय एक मजदूर हाईटेंशन की तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया तथा घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पहुंची उभांव पुलिस ने मृत मजदूर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार - शाहपुर मार्ग के निर्माण के लिये गाजीपुर जनपद के (चावनपुर) कासमाबाद निवासी मजदूर गुलजार (45) ट्रक के उपर चढ़ कर बेलचा की सहायता से गिट्टी उतार रहा था। इसी दौरान उसका बेलचा उपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार को छू गया। जिसके चलते बेलचा में करेंट प्रवाहित होने से वह गंभीर रूप से झुलस गया तथा मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में उभांव एसएचओ अविनाश सिंह ने बताया कि गाजीपुर के कासमाबाद निवासी मृतक मजदूर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)