आजम खां से जेल में मिलने पहुंचे शिवपाल

Youth India Times
By -
0

राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म
सीतापुर। जिला जेल में बंद सपा सांसद आजम खां से मिलने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव रविवार को जिला कारागार पहुंचे। दोपहर 12.30 बजे उनका काफिला कारागार परिसर में पहुंचा। गाड़ी से उतरकर वह सीधे आजम खां से मिलने चले गए। बता दें कि सपा सांसद करीब दो वर्ष से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। उनसे मिलने सपा नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आजम से मिलने जिला कारागार आ चुके हैं। रविवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव भी अचानक कारागार पहुंचे। शिवपाल और आजम खां के बीच हुई मुलाकात के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने रथ यात्रा के दौरान शिवपाल यादव ने रामपुर में आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आजम खान के लिए प्रसपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं। शिवपाल ने कहा था कि सरकार बदले की भावना से आजम खान के साथ बदले भी भावना से कार्यवाही कर रही है। बता दें कि वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े विभिन्न मामलों में अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे आजम खान इन दिनों सीतापुर में जेल में बंद हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)