आजमगढ़ में विवि उच्च शिक्षा में स्थापित करेगा नया प्रतिमान-योगी

Youth India Times
By -
0


सीएम ने गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए कहा रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ाएगा विश्वविद्यालय


आजमगढ़। जनपद के यशपालपुर आजम बांध पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय की कार्ययोजना तैयार की गई। 13 नवम्बर को शिलान्यास की कार्रवाई होने जा रही है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा में नया प्रतिमान स्थापित करने जा रहा है। आजमगढ़ के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ व्यापक रोजगार की संभावना को आगे बढ़ाएगा। इसीलिए प्रशासन के साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली है। कहा कि केंद्र का अनुसरण कर राज्य सरकार के प्रयास से आजमगढ़ विकास के नए मार्ग पर चल पड़ा है। विकास के क्षेत्र में आजमगढ़ नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। आजमगढ़ का अपना विश्वविद्यालय होगा, आजमगढ़ का ही अपना हवाई अड्डा होगा और आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मुख्य केंद्र बिंदु भी होगा। उन्होंने गोवर्धन पूजा पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आजमगढ़ ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। आजमगढ़ के लोग प्रफुल्लित व उत्साहित होंगे। सरकार के सकारात्मक प्रयास से जुड़ कर हर नागरिक आजमगढ़ को नई पहचान दिलाने में अपना योगदान देगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)