आजमगढ़: डिवाइडर से टकराई कार, भाई-बहन समेत तीन जख्मी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कंधरापुर थाना अंतर्गत किशुनदासपुर गांव के समीप सोमवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे मवेशियों के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार भाई-बहन समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाजीपुर जनपद स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा ग्राम निवासी मेराज अहमद (31) पुत्र अबूबशर, उनकी बहन नेहा परवीन (21) तथा रिश्तेदार अरसलान (32) सभी सोमवार की रात लखनऊ निवासी रिश्तेदार के यहां कार से जा रहे थे। कंधरापुर थाना अंतर्गत किशुनदासपुर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे पशुओं के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में भाई-बहन समेत तीनों घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और सरकारी एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)