चार दिवसीय सूर्याेपासना पर्व के लिए नदी व सरोवरों के किनारे होने लगा वेदी निर्माण रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। भगवान भाष्कर की उपासना के लिए चार दिवसीय महापर्व डाला छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। पर्व की तैयारी के लिए जुटे आस्थावान लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी है। नदी व सरोवरों के किनारे साफ-सफाई के साथ ही वेदी निर्माण का कार्य भी चल रहा है। इस मौके पर बनने वाले भोग प्रसाद के लिए गेहूं की धुलाई कर सुखाने का काम भी जारी है। कुल मिलाकर व्रतियों के घर से घाट तक उत्सव जैसा माहौल दिखने लगा है। बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। व्रत को लेकर आवश्यक सामग्री की खरीदारी की जा रही है। गली-मोहल्लों में छठी मईया के गीत गूंजने लगे हैं। इस महापर्व के चलते माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। सोमवार को महाव्रत के प्रथम चरण में व्रतधारी महिलाएं नहाय-खाय के दिन व्रती लौकी-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करेंगी। डाला छठ के मद्देनजर रविवार को लौकी के दाम में जबरदस्त उछाल दिखा। बाजार में लौकी 60 रुपये से 80 रुपये तक बिकी। उपासना का महापर्व छठ बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाने वाला लोक आस्था का त्योहार है। अब यह पर्व विश्वव्यापी हो चुका है।