नये मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
By -Youth India Times
Thursday, November 25, 2021
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय/ब्लाक संसाधन केन्द्र सीयर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा 18-19 वर्ष के नये मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित किया। कहा कि आशा व विश्वास है कि आप बिना किसी प्रलोभन व बिना किसी लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर नेहाल, रामाश्रय, संजीत, रवि प्रकाश, विवेक एवं रेखा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर ए आर पी देवेन्द्र कुमार वर्मा व वीरेंद्र यादव, राजी कमाल पाशा, हरेन्द्र चौहान, वार्डेन कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीयर सुनीता देवी सहित बेल्थरारोड विधानसभा के विभिन्न गांवों के नये मतदाता उपस्थित रहें।