आजमगढ़ : शाह और योगी के बाद अब अखिलेश की बारी
By -
Sunday, November 14, 20212 minute read
0
जनसभा में भीड़ जुटाने में जुटे जिले के सपाई
आजमगढ़। जिले में बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला कार्यक्रम के बहाने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक गए केंद्रीय मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब जनपदवासियों को साधने के लिए अखिलेश यादव की बारी है। हालांकि शनिवार को ही जिले में रथयात्रा लेकर पहुंचे शिवपाल यादव ने भी प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने तथा युवाओं को अपने प्रति आकर्षित करने का चुनावी शगूफा छोड़ दिया है। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बारी है, जो यहां सदर लोकसभा के सांसद भी हैं। उनकी पार्टी के संरक्षक रहे पिता मुलायम सिंह यादव के अनुसार इटावा उनका शरीर है तो आजमगढ़ उनकी आत्मा। अब देखना यह है कि आगामी 16 नवंबर को जिले में आ रहे अखिलेश यादव जनपद वासियों के लिए क्या कुछ करते हैं।
Tags: