एक माह पूर्व विदेश से लौटा था घर, बाइक में तेल भरवाकर लौटते समय हुई घटना आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजार बखालिस में गुरुवार की रात बाइक सवार युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ गिरे युवक को राहगीरों और दोस्तों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी बाजार निवासी विनोद कनौजिया (40) पुत्र राजाराम कनौजिया विदेश रहते हैं। एक माह पूर्व घर आए हैं। गुरुवार की रात लगभग नौ बजे बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए बाजार गए थे। पेट्रोल भरवा कर घर लौट रहे थे कि बाजार बखालिस में सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह गिरकर तड़पने लगे। गोली की आवाज सुन स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। घायल ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और मैं यहां रहता भी नहीं। अभी विदेश से एक माह पूर्व ही घर आया हूं। किसने किन कारणों से मारा, यह मैं नहीं जानता। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली दिनेश कुमार यादव ने बताया कि हमें किसी जनप्रतिनिधि द्वारा फोन से सूचना मिली है, जिसकी जांच के लिए टीम लगा दी है, लेकिन अभी कोई तहरीर हमलावर के खिलाफ नहीं पड़ी है।