आजमगढ़: तीनों काले कृषि कानून वापस होना किसानों की बड़ी जीत-ओंकार
By -Youth India Times
Friday, November 19, 20211 minute read
0
आजमगढ़। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने तीनों काले कृषि कानूनों की सरकार द्वारा वापसी की घोषणा पर किसानों को बधाई दी। और कहा सरकार के विरुद्ध किसानों की यह एक बड़ी जीत है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानो के साथ खड़ी रही भविष्य में भी किसानो के हित के सभी मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक लड़ने का काम करेगी। किसानों के आंदोलन को 1 वर्ष पूरा होने को है 700 से ऊपर किसानों ने आंदोलन के दौरान अपनी शहादत दी लेकिन हठधर्मी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेगी। बीजेपी सरकार अब समझ चुकी है कि उसकी जमीन खिसक चुकी है। जिसके कारण तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी लेकिन इस घोषणा पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता जब तक यह तीनों काले कानून संसद से वापस ना हो जाय क्योंकि बीजेपी सरकार यूटर्न वाली सरकार है महंगाई बेरोजगारी महिला सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा के वादे के साथ सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने आज तक अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया इसलिये जनता को बीजेपी सरकार की किसी घोषणा पर विश्वास कर पाना संभव नहीं होता। बीजेपी चाहे जो कुछ भी कर ले जनता ने अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है दोबारा बीजेपी की सत्ता में वापसी संभव नहीं है।