आजमगढ़: टला सपा मुखिया अखिलेश का कार्यक्रम

Youth India Times
By -
0

चौथे चरण की समाजवादी विजय रथ यात्रा अब 17 को गाजीपुर से होगी शुरू
आजमगढ़/गाजीपुर, 15 नवंबर। गाजीपुर से 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की प्रस्तावित समाजवादी विजय रथयात्रा को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है अब यह रथयात्रा 17 नवंबर को गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ पहुंचेगी। समाचार के अनुसार गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा सभा और रथयात्रा कार्यक्रम को अनुमति न देने कारण काफी जीच का माहौल पैदा हो गया था। सोमवार को वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, आनंद भदौरिया एवं संजय लाठर की जिला प्रशासन के साथ वार्ता के बाद तय हुआ कि समाजवादी विजय रथयात्रा एवं जनसभाओं का कार्यक्रम 17 नवंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुरू होगा। पहले यह रथयात्रा आजमगढ़ तक की होनी थी अब इसे बढ़ाकर लखनऊ तक कर दिया गया है।
आजमगढ़ सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के बताया कि चौथे चरण की इस रथयात्रा में मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर, सदर विधानसभा क्षेत्र के उकरौड़ा, सेहदा एवं किशुनदासपुर, निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में मधसिया एवं फुलवरिया और डोडवा स्थानों पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत और सम्मान करेंगे। तत्पश्चात रथयात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)