आज़मगढ़ : शहर के बीचोबीच स्टेज पर हुई जमकर हवाई फायरिंग

Youth India Times
By -
0

वैवाहिक समारोह में स्टेज पर लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
आजमगढ़। आजमगढ़ शहर में बीती रात एक वैवाहिक समारोह में स्टेज पर ही हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शादी समारोह में स्टेज पर लाइसेंस पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की गई। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर्ष फायरिंग कर रोक लगा दी गई है बावजूद इसके शादी समारोह में बराबर हर्ष फायरिंग की खबरें आती रहती हैं।
आजमगढ़ शहर का यह मामला शहर कोतवाली के समीप स्थित मैरेज हाल का है। सबसे दिलचस्प यह है कि वैवाहिक समारोह में कुछ पुलिसकर्मियों के भी शामिल होने की सूचना है। इसके बाद भी हर्ष फायरिंग होती रही। राहत की बात रही कि सब कुछ सकुशल संपन्न हो गया। मामला पुलिस के संज्ञान में भी है लेकिन अभी कुछ बोलने से कतरा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)