शिवपाल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश

Youth India Times
By -
0


कहा-चाचा के साथ आने पर उन्हें कोई समस्या नहीं

लखनऊ। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है। इस बात के संकेत सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिए। उन्होंने कहा कि चाचा के साथ आने पर उन्हें कोई समस्या नहीं है। उन्हें और उनके लोगों को समाजवादी पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले शिवपाल कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह तो गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन अखिलेश की तरफ से जवाब नहीं आ रहा है। कल ही मेरठ में समाजवादी पार्टी से गठबंधन की खबरों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव ने उनसे पूछा था कि अखिलेश के साथ एक कब हो रहे हो। वहीं बुलंदशहर में शिवपाल यादव ने कहा कि समान विचार धारा वाले दलों से उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया जाएगा। वह सपा से गठबंधन के लिए भी तैयार हैं, क्योंकि विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराना जरूरी है। यदि अखिलेश नहीं माने तो छोटी पार्टियों से गठबंधन कर भाजपा को हराया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)