आजमगढ़: राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास को लेकर पूर्व मन्त्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने किया जनसंपर्क

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने मंगलवार को सुबह मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर आगामी 13 नवम्बर को राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के मद्देनजर जनसंपर्क किया । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनपद के जहानागंज ब्लॉक में आज़मबांध यशपालपुर में राजकीय विश्विद्यालय का शिलान्यास करेंगें।
पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य राजकीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगो को पहुँचने के लिए जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जहानागंज के बासगीत गाँव से किया। इसके बाद सठियांव ब्लॉक के समेंदा, बिहरोजपुर, मोहब्बतपुर, नासिरुद्दीनपुर, महुआ, पाही जमीन पाही सहित दर्जन भर गांव में जनसपंर्क कर सरकार के कार्यक्रम को लोगों से बताया और शिलान्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुँचने के लिए अपील किया। बता दें कि जनता की लम्बे समय से चल रही मांग को पूरा करने के लिए तथा नौजवान को उच्च शिक्षा के लिए राजकीय विश्वविद्यालय का निर्माण की स्वीकृति प्रदेश सरकार से मिल चुकी हैं। राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 नवम्बर को आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अपने समर्थकों के साथ गांव गांव जाकर विश्विद्यालय की महत्ता औऱ आवश्यकता के बारे लोगो से चर्चा परिचर्चा कर रहे है। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक प्रमुख पति अरविंद सिंह, प्रतिनिधि अशोक कुमार पांडेय, जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र कुमार मुन्ना सिंह (समेंदा), जिला पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह (अमित), सूरज सिंह, विनोद सिंह, संजय सिंह, प्रमोद शर्मा, श्रीकांत सिंह, रामेश्वर सिंह, सुरेश जायसवाल, उदय शंकर कन्नौजिया, अमित, चंचल चौबे सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)