आजमगढ़: चाचा नेहरू की जयंती पर कांग्रेस की पद यात्रा मुबारकपुर से आरम्भ
By -
Sunday, November 14, 2021
0
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशन में पूरे प्रदेश की सभी विधानसभाओ में कांग्रेस की पद यात्रा का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसीक्रम में मुबारकपुर के कपुराशाह दीवान की बाग से पद यात्रा निकाली गई। कांग्रेस के मुबारकपुर नगर उपाध्यक्ष शमशेर आलम के नेतृत्व में मुबारकपुर कपुराशाह शाहबाग से बाजार चौक प्रकाश सिनेमा रोडवेज एव अलीनगर चौराहा पर नुक्कड़ सभा करके पदयात्रा का समापन हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अहमद शमसाद ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के कुप्रबंधन के कारण आम जनता अभी तक पूरी तरह त्रस्त है उसके अतिरिक्त महंगाई की बेतहाशा वृद्धि से आमजन को घर चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार झूठ बोलकर अपना चेहरा चमकाने में लगी है। महंगाई बेरोजगारी अपराधों की बेतहाशा वृद्धि पर सरकार पूरी तरह मौन साधे हुए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में दस दिवसीय लगातार बीजेपी हटाओ महंगाई भगाओ नारे के साथ पदयात्रा आयोजित की गई है। पदयात्रा के दौरान आमजन से महंगाई को लेकर चर्चा की जायेगी और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों और उसके कुप्रबंधन पर जनता को जागरूक किया जायेगा और सरकार से महंगाई पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की जायेगी।
Tags: