आजमगढ़: विदाई समारोह में क्लर्क रविंदर सिंह का किया गया सम्मान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के सबसे वरिष्ठ और सबसे ज़िम्मेदार कलर्क रविंदर सिंह रिटायर हो गए। उनके सम्मान में सोमवार को सोमवार को नगर पालिका हाल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी और अवर अभियंता महावीर भारती ने रविंद्र सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर एवं धार्मिक पुस्तक रामायण से सम्मानित करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रविंद्र सिंह 1983 से यहां कार्यरत थे और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से कभी समझौता नहीं किया। प्रतिदिन 10.00 बजे वह अपनी कुर्सी पर आकर बैठ जाते थे और शाम तक लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करते रहते थे हर कोई उनसे संतुष्ट होकर जाता निर्विवाद व्यक्ति थे। उनकी एक विशेषता यह भी थी कि मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र के हर एक मकान की जानकारी रखते थे कोई भी व्यक्ति हाउस टैक्स अथवा परिवार रजिस्टर के लिए जाते तो अपने पूर्वजों या आसपास के किसी व्यक्ति का नाम बता देता था और तुरंत रजिस्टर्ड निकालकर और उसके मकान का पन्ना खोल कर उसके सामने रख देते थे। जलकल का काम भी पूरी जिम्मेदारी से निभाते थे और कहीं भी लिकेज या दूसरी समस्या की जानकारी होते ही तत्काल वहां पहुंच जाते थे। इस अवसर पर राजन चौधरी, रागिब मसऊद, मोनू सिंह, अभय कुमार, वकील अहमद सभासद, गुलाम रसूल, कलामुद्दीन, शफीउज़्ज़मा बबलू, सरबजीत, दीपक, आफताब कुरैशी, आर पी यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)