बलिया सीएमओ लापता, गुमशुदगी की दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

Youth India Times
By -
0

बलिया। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी का लगातार जनपद से बाहर रहना भारी पड़ गया। संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ मंडल पीएन वर्मा ने मंगलवार को कोतवाली में सीएमओ बलिया की गुमशुदगी की तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीएमओ डॉ. तन्मय कक्कड़ जनपद में तैनाती के बाद से ही किसी न किसी कार्य को लेकर जनपद से बाहर रहते हैं। कभी बीमारी तो कभी कोर्ट तो कभी कुछ और वजह बताई जाती है। इससे जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। मंगलवार को पहुंचे संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा को भी वे अनुपस्थित मिले। उनकी ओर से शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तन्मय कक्कड़ अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय के कर्मचारियों से उनके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने जानकारी से इनकार किया है। इसके बाद काफी छानबीन की गई, लेकिन सीएमओ का कुछ पता नहीं चल सका। तहरीर में संयुक्त विकास आयुक्त ने कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा ने बताया कि सीएमओ की गुमशुदगी की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)