आजमगढ़: अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, November 30, 2021
0
पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सियरहा के पास एक्सप्रेसवे पर सोमवार की रात बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गयी। दोनों बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छीहीं गांव के निवासी थे। किसी काम से मुबारकपुर गये थे। घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने एक्सप्रेसवे पर रौंद दिया। हादसे की जानकारी पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सियरहा गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की शाम सात बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम छीही के इद्रीश (35) व ग्राम मोहम्मदपुर के लाल मोहम्मद (60) शामिल हैं। बताते हैं कि दोनों कबाड़ का कारोबार करते थे और उसी सिलसिले में सुबह बाइक से मऊ जनपद गए थे। वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते घर लौट रहे थे कि सियरहा के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद किसी की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर पर क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने रात में ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिवार के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया।