आजमगढ़: सिपाही पर लगाया पत्नी को भगा ले जाने का आरोप
By -Youth India Times
Friday, November 26, 2021
0
पुलिस ने युवक को बताया अपराधी किस्म का आदमी आजमगढ़। महाराजगंज थाना के नौबरार देवारा जरीब किता दोयम के रहने वाले संतोष यादव ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर क्षेत्र में तैनात एक सिपाही पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। हालांकि क्षेत्रीय पुलिस इस मामले में कुछ कहने को तैयार नहीं है। संतोष यादव पुत्र जोखू यादव ग्राम नवबरार देवारा गरीब किता दोयम थाना महाराजगंज जीयनपुर कोतवाली में शुक्रवार को तहरीर देकर लिखा है कि जीयनपुर बाजार में मकान किराए पर लेकर अपनी पत्नी के साथ रहता था। मेरे बगल में ही इसी क्षेत्र में तैनात एक सिपाही भी रहता था। कुछ दिनों पूर्व मैं निजी कार्य से बाहर चला गया। लौटा तो मेरी पत्नी गायब थी। उसके नंबर पर फोन से बात किया तो पता चला कि बगल में रह रहे सिपाही के साथ वह फरार हो गई है। संतोष ने बताया कि मेरी पत्नी गहने सहित लाखों रुपए भी लेकर फरार हो गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर दिनेश यादव ने बताया कि संतोष यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति है। इसकी पहले शादी हुई है, जिससे दो बच्चे हैं। अवैध रूप से किसी दूसरी औरत को लेकर जीयनपुर में रहता था। किसी सिपाही पर उस औरत को भगाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में भी कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।ं