आजमगढ़: बुद्धिजीवियों के साथ की गई यातायात माह नवंबर की शुरुआत
By -Youth India Times
Monday, November 01, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। नवम्बर माह में यातायात जागरुकता अभियान का शुभारम्भ सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता रैली का आयोजन कर किया गया । यातायात माह के शुभारम्भ अवसर पर एसपी अनुराग आर्य द्वारा शहर के व्यापारियों, आटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी, स्कूलों के छात्र-छात्रओं व आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान जनमानस को यातायात नियमों जैसे नशे के हालत वाहन न चलाना, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल व इयरफोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने ,चार-पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग करने, दो- पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने आदि के समबन्ध में जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रोवर्स रेंजर व छात्र-छात्रओं को यातायात जागरुकता अभियान के तहत आयोजित जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली पुलिस लाइन से निकलकर सिविल लाइन , कलेक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा , पंचदेव चौराहा होते हुये वापस पुलिस लाइन आकर समपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन एसपी यातायात सुधीर जायसवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसपी सिटी पंकज पाण्डेय, एसपी ग्रामीण सिद्वार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर/यातयात अभिजीत आर० शंकर, एआरटीओ संतोष यादव व सत्येन्द्र यादव, व्यापारी नेता पदमाकर लाल वर्मा, कौशर शाहजहां सहित व अन्य पदाधिकारी, आटो युनियन संघ के कृपाशंकर पाठक, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता व यातायात प्रभारी कौशल कुमार पाठक, धनंजय शर्मा, सन्तोष कुमार सिंह सहित अन्य यातयातकर्मी मौजूद रहे।