आजमगढ़ : स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों को दी नि:शुल्क दवाएं

Youth India Times
By -
1 minute read
0

जीवन पॉली क्लिनिक लछिरामपुर आज़मगढ़ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 78 मरीजों ने लिए स्वास्थ्य लाभ
आजमगढ़। जीवन पॉली क्लिनिक लछिरामपुर आज़मगढ़ द्वारा सराय मंदराज (मुनरा सराय) पल्हनी आज़मगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 78 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।
लछिरामपुर हड्डी अस्पताल से 200 मीटर उत्तर शिव मंदिर के निकट जीवन पॉली क्लिनिक अस्पताल के डॉ पवन कुमार सिंह एमडी मेडिसिन (फिजीशियन) द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट, फेफड़ा, थायराइड, जोड़ों का दर्द, गुर्दा एवं मूत्र, लकवा, गठीया, सफेद दाग, पेट, श्वांस एवं नसों से संबंधित मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डा. पवन कुमार सिंह ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। सर्दी की शुरुआत हो रही है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। डॉक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि ताजे भोजन के अलावा पानी का उबाल कर सेवन करें। इस दौरान मरीजों में निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया है।
बताते चलें कि ग्राम प्रधान मंजेश यादव व अस्पताल के मैनेजर राम प्रताप सिंह के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सराय मंदराज (मुनरा सराय) पल्हनी आज़मगढ़ में कैम्प-3 निःशुल्क जांच एवम चिकित्सा शिविर के आयोजन की लोगों द्वारा खूब सराहना की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025