आजमगढ़: विवाहिता महिला की आत्महत्या में आया नया मोड़

Youth India Times
By -
0

पिता के तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासिनी ज्ञानमती पत्नी विनोद कनौजिया ने पुल से छलांग लगाकर नदी जान देने मामले उस समय नया मोड़ आ गया जब मायके पक्ष के लोगों ने मार कर फेंक देने का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति , ससुर, सांस, ननद, देवर के खिलाफ तहरीर देकर हत्या करके फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विवाहिता ज्ञानमती के जगरुप ने तहरीर में दर्शाया है कि उसकी पुत्री की शादी दस वर्ष पहले सन 2011मे मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौर निवासी विनोद कनौजिया पुत्र सजनु से सन 2011 में हुई थी, विवाह के तीन पुत्रियां व एक पुत्र की मां है। चार बच्चे वर्तमान में मौजूद हैं। रात में बम्हौर गांव से फोन करके कहा गया था कि अपनी बहन को ले जाओ वरना मार के फेंक देंगे। इस तरह धमकी के बाद विवाहिता ज्ञानमती का शव तमसा नदी में भीतरी गांव के सामने उतरया मिला जिससे यह बात साफ होती हैघ्। कि पति विनोद कुमार कनौजिया, ससुर सजनू, सांस धनिया देवी, ननद सीतरा व देवर विजय कुमार ने मारकर उसका शव नदी में फेंक दिया है । पिता जगरुप ने तहरीर थाने में दी है। जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले के छानबीन जूट गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)