आज़मगढ़ : अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में अखिलेश यादव को सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0

सठियांव (आजमगढ़)। अटेवा के जिलाध्यक्ष सुबाष चंद यादव ने पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विजय रथ बुधवार को आजमगढ़ के विधान सभा मुबारक पुर से गुजरेगा ।जिनका स्वागत फखरुद्दीन पुर गांव के पास स्वागत किया जाएगा।ज्ञापन देते हुये जिलाध्यक्ष सुबाष चंद यादव ने कहा कि यह हमारा ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दे दिया और और पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणा पत्र में दिया जाए।इस पर पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आपका ज्ञापन अवश्य पहुँचा दिया जाएगा साथ ही साथ मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बात करके आपकी मांग को घोषणा पत्र में भी डलवाने के लिए प्रयास करूंगा।हमारी पार्टी तो खुद निजीकरण का विरोध कर रही है और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही कह दिया है कि अगर हमारी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन बहाल होगी।
ज्ञापन देने वालों में अटेवा जिलाध्यक्ष सुबाष चंद यादव, नवलकिशोर यादव,प्रतिभा गौतम, सुलभा राय, कन्हैया यादव,अफरोज अहमद, सूबेदार यादव, विजेंद्र, मनीष राय, सहित अन्य लोग थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)