तमंचा लेकर पहुंचा SSP ऑफिस, कहा- मैंने ही छात्रा को मारी थी गोली
By -
Wednesday, November 17, 2021
0
बरेली। बरेली के फतेहगंज पूर्वी में सोमवार शाम छात्रा उजाला की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी मंगलवार दोपहर एसएसपी दफ्तर में पहुंच गया। आरोपी तमंचा लेकर सीधे शिकायत प्रकोष्ठ पहुंचा। वहां पुलिसकर्मी के सामने टेबल पर तमंचा रखते हुए कहा, 'मैं ही रजनेश हूं। जानते तो होगे ही। मैंने ही कल उजाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मैं सरेंडर करने आया हूं।'
Tags: