आज UP में बंद रहेंगी मछली-मटन की सभी दुकानें, शासनादेश जारी

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। टीएल वासवानी की जयंती पर यूपी मांस-मटन-मछली की दुकानों समेत स्लाटर हाउस गुरुवार को बंद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

शासनादेश में कहा गया है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती व शिवरात्रि के महापर्व की तरह टीएल वासवानी की जयंती पर इसे बंद रखने का फैसला किया गया है। साधु वासवानी मिशन के संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी साधु टीएल वासवानी की जयंती पर देश भर में कई आयोजन भी होंगे। 15 नवंबर 1879 को हैदराबाद में जन्मे साधु टीएल वासवानी ने उच्च शिक्षा लेने के बाद सरकारी नौकरी को छोड़कर कम आयु में ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय हो गए थे।
30 वर्ष की आयु में वासवानी भारत के प्रतिनिधि के रूप में विश्व धर्म सम्मेलन में बर्लिन गए। वहां प्रभावशाली भाषण के बाद वे पूरे यूरोप में धर्म प्रचार करने के लिए गए। उन्होंने शिक्षा में मीरा आंदोलन चलाया था। बाद में उन्होंने पुणे में साधु वासवानी मिशन की स्थापना की थी। वे जीव हत्या रोकने के लिए समर्पित रहे। 16 जनवरी 1966 को उनका निधन हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)