आजमगढ़: समर्थकों और छात्रों के हुजूम ने मो0 शाकिर का किया भव्य स्वागत

Youth India Times
By -
0

सपा छात्रसभा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर लगा बधाईयों का तांता
पार्टी शीर्ष नेतृत्व के विश्वास को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का प्रयास करूंगा-मो0 शाकिर
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी छात्रसभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मो. शाकिर का जनपद में प्रथम आगमन पर बुधवार को उनके समर्थकों और छात्रों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। आजमगढ़ पहुंचने पर भंवरनाथ पर मकबूल प्रधान, मिर्जा मोहम्मद शाकिब, शिव प्रसन्न यादव, करतालपुर में अमित श्रीवास्तव, शिब्ली कालेज पर अब्दुर्रहमान, सलीम जावेद, अर्सलान, मोईन खान, मो. अहमद, लालजीत यादव, हरिकेश यादव, पहाड़पुर तिराहे के शहजाद कुरैशी, कोट चौराहे पर आतिफ खान, वामिक खान और डीएवी कालेज के सामाने शनि यादव ने अपने समर्थकों के साथ छात्र सभा के जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।

इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व अन्य सपा नेताओं ने मोहम्मद शाकिर का स्वागत कर उन्हे समाजवादी छात्रसभा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दिया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मो. शाकिर ने कहाकि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताकर जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की प्रदेश में बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होने कहाकि छात्रसभा का जिलाध्यक्ष बनाये जाने का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय िंसंह देव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहाकि भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। पांच सालों में सरकार ने जनता को मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दिया। सपा सरकार में कराये गए विकास कार्यों का भाजपा फीता काट रही है। उन्होने कहाकि प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हो जाए। इस अवसर पर नदीम अहमद, जोरार खान, दुर्गेश यादव, पप्पू यादव, विवेक यादव, खुर्शीद, मिर्जा नदीम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)