आजमगढ़: सराहनीय सेवा के लिए 104 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया पुरस्कृत
By -Youth India Times
Tuesday, December 14, 20211 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अपने कार्यस्थल पर संतोषजनक व सराहनीय कार्य करने वाले 104 पुलिसकर्मियों को एसपी अनुराग आर्य ने स्वीकृत किए गए नगद पुरस्कार को उनके बैंक अकाउंट में भेज कर उन्हें सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों के खाते में 85 हजार 600 रुपये की धनराशि का भुगतान किया गया है। नकद पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मियों में एक निरीक्षक गोपनीय, एक उपनिरीक्षक गोपनीय, सात उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस/सशस्त्र पुलिस, दो उपनिरीक्षक लेखा, एक उपनिरीक्षक लिपिक, तीन सहायक उपनिरीक्षक लिपिक, दो सहायक उपनिरीक्षक लेखा, 20 मुख्य आरक्षी, तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, एक आरक्षी चालक डायल- 112, दो आरक्षी चालक, 49 आरक्षी नागरिक पुलिस, 11 महिला आरक्षी तथा एक उर्दू अनुवादक शामिल बताए गए हैं।