रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। रसड़ा तहसील क्षेत्र के चिलकहर ब्लाक अंतर्गत डुमरी गांव में रविवार को अशरफी वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सपा नेता बदरूद्दुजा उर्फ बबलू अंसारी व संस्था के सचिव शमशेर अली द्वारा 150 गरीब लोंगो में कम्बल वितरित किया गया। बबलू अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीड़ित मानवता व पीड़ितजनों की सेवा ही सच्ची मानवता है। लोक सेवा की भावना व दीन हीनों के प्रति परोपकार की प्रवृत्ति रखकर ही समाज को सुखी व समृद्ध बनाया जा सकता है। इस परंपरा को जिंदा रखने का प्रयास करना चाहिए। सचिव शमशेर अली ने कहा कि पीड़ित लोंगो की सेवा करना संस्था का संकल्प है। इस मौके पर प्रधान सरफराज उर्फ पप्पू अंसारी, माहताब आलम, तेजबहादुर सिंह, लियाकत अली, विजयकांत राम, उमेश राम, सद्दाम हुसैन, नवाज शरीफ, इरफान अहमद, दानिश अंसारी, मिस्टर आदि रहे।